सीएम शिवराज के कहने पर कमलनाथ को कांग्रेस से बाहर कर देंगी सोनिया?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ के बयान पर सोनिया गांधी को मौन तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी साफ करें कि कमलनाथ गलत है। अगर वह गलत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करो या फिर आप कह दीजिए कि आप कमलनाथ के बयान से सहमत है।

मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे।

वहीं मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि लोग एक परिवार की चाटुकारिता करते हुए राजनीति करना चाहते हैं, वे इस तरह के बयान देंगे। कमलनाथ जी भारत महान है। आपने और आपकी पार्टी ने भारत की स्थिति को कमजोर करने की कोशिश ज़रूर की। आप पाकिस्तान और चीन का एजेंडा लेकर राजनीति करना चाहते हैं।