सोनीपत: जमीन पर कपड़ा बिछाकर सो रही थी दो बहनें, सांप के डसने से दोनों की मौत
सोनीपत में एक गंभीर मामला सामने आया है। सोनीपत जिले के कुंडली थाना क्षेत्र के गांव दहेसरा में दो बहनों की सांप के डसने से मौत हो गई। रात में दोनों बहन जमीन पर कपड़ा बिछाकर सो रही थीं। सांप की आवाज़ सुन कर माँ ने कमरे में लाइट जलाई तो सांप को बाहर जाता देखा। थोड़ी देर बाद दोनों बहनों की हालत बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली के नरेला स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक-एक करके दोनों की मौत हो गई।
इस घटना की सुचना पुलिस को देते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने न्यूज़ 18 को बताया दहेसरा गांव में दो किशोरियों को सांप ने डस लिया है। सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण दोनों किशोरियों को दिल्ली के नरेला में स्थित एक अस्पताल ले गए थे।
किशोरियों की मां शोभा देवी ने पुलिस को बताया कि वह बिहार के शिवहर जिले के तरियानी छपना थानाक्षेत्र के गांव सलेमपुर के रहने वाली हैं। वह कामगार हैं। दहेसरा गांव के बाहर मुकेश कुमार ने खेत में कॉलोनी बनाई हुई है। शोभा उसमें एक मकान में परिवार के साथ रहती हैं। रात में दोनों बेटी 14 साल की कौशल्या और 16 साल की रागनी फर्श पर कपड़ा बिछाकर सो रही थीं।
पुलिस ने दोनों का दिल्ली में ही पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिए हैं।