सोनू सूद और निधि अग्रवाल के नए गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ का टीजर हुआ आउट

बॉलीवुड के अभिनेता और समाज सेवक सोनू सूद खूब सोशल मीडिया पर चर्चाओं पर छाए रहते है। हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नए गाने का टीज़र रिलीज़ किया है। इस गाने का नाम ‘साथ क्या निभाओगे’ है। इस गाने में इनके साथ निधि अग्रवाल नज़र आ रही है। यह गाना 9 अगस्त को आने वाला है।

गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ को रीमेक किया है। बता दें कि, ‘साथ क्या निभाओगे’ 90 के दशक का मशहूर गाना है। जिसे अब रिक्रिएट किया गया है। सोनू के शेयर किये टीज़र को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।

इस गाने की निर्देशक फराह खान हैं। बता दें, फराह खान और सोनू सूद दोनों ने मिलकर यह गाना तैयार किया है। इस देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित ‘साथ क्या निभाओगे’ गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है।

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर टीज़र पोस्ट शेयर किया है। जिसके शीर्षक में लिखा है ‘Get ready to witness the song of year! The teaser of #SaathKyaNibhaoge out now’.

लोगों को इनका म्यूजिक वीडियो का बेहद इंतज़ार है।