बिहार की बेटी का सघर्ष देख भावुक हुए सोनू सूद, कर दिया ये वादा
बिहार के जमुई से एक विड़ीयों वायरल हो रही है, जहां वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा एक पैर से स्कूल पढ़ने जा रही है. बताया जा रहा किसी दुर्घटना में बच्ची ने अपना एक पैर खो दिया है. बच्ची के माता-पिता मज़दूरी करते हैं, ऐसे में इतने पैसे नहीं है कि बच्ची को आर्टिफिशियल पैर लगाया जा सके.
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक बच्ची कैसे संघर्ष करते हुए स्कूल का बस्ता लिए हुए जा रही है. एक पैर से चलना बहुत ही मुश्किल है, मगर ये बच्ची पढ़ाई करने के लिए जा रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. विड़ीयो देखने के बाद लोग बच्ची की मदद करने की लिए आतुर हैं. फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भी बच्ची की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया.
अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर क़ूद कर स्कूल जाएगी।
टिकट भेज रहा हूँ, चलिए दोनो पैरों पर चलने का समय आ गया। @SoodFoundation ?? https://t.co/0d56m9jMuA— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2022