श्रीनगर की एक दुकान में सोनू सूद चप्पल बेचते मिले, देखें वायरल वीडियो

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने जरूरतमंदों की इतनी ज्यादा मदद की है कि आज वे सबके लिए एक मसीहा बन चुके है। हाल ही में सोनू सूद ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे चप्पल बेचते हुए नज़र आ रहे है। यह वीडियो श्रीनगर के एक फुटपाथ पर चप्पल बेचने वाली दुकान का है। यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और सोनू सूद के प्रशंसकों को यह वीडियो भी पसंद आ रहा है।

इन दिनों सोनू सूद जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म ‘नीति’ को लेकर श्रीनगर में हैं। श्रीनगर के बटमालू बाजार में सोनू सूद ने शमीम खान नाम के एक जूते-चप्पल बेचने वाले दुकानदार से बात की। इस वीडियो में शमीम खान उन्हें बताते हैं कि बच्चों वाली चप्पल की कीमत 50 रुपये और बड़ों के चप्पल की कीमत 120 रुपये है। सोनू सूद 120 वाली चप्पल 50 रुपये में देने को कहते हैं, तो शमीम खान मना करते हैं और कहते हैं कि 50 रुपये की यह दूसरी चप्पल है। जनता के लिए सोनू सूद ने शमीम खान से डिस्काउंट भी माँगा और बोले ‘यदि आप भी शमीम भाई की दुकान में आकर मेरा नाम लेते हैं, तो वे खरीदारी पर आपको 20 परसेंट छूट देंगे।’

इस वीडियो को देख प्रशंसक कमैंट्स में रियेक्ट कर रहे है और सोनू सूद को अपना प्यार भी दे रहे है। इस वीडियो के शीर्षक में सोनू ने लिखा Our Chappal Showroom ? 20%discount on my name ?#supportsmallbusiness #support #shoes #shoplocal #shopsmall #शोप्समलबूसिनेस्स

https://www.instagram.com/p/CSOTcxvgqtv/?utm_source=ig_web_copy_link

इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज आए है। एक प्रशंसक ने लिखा है कि ‘तुसी ग्रेट हो साब जी!’ वहीं, कई प्रशंसक ने उनके काम को बहुत बढ़िया बताया है।