IT विभाग की कार्रवाई के बाद सोनू सूद का पहला ट्वीट, कहा- अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरुरत नहीं, समय सब बता देता

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है। टैक्स चोरी के आरोपों के बाद सोनू सूद ने आज पहला ट्वीट किया है। सोनू सूद ने कहा कि आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरुरत नहीं पड़ती। समय सब बता देता है।

सोनू ने ट्वीट कर लिखा कि सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।

सोनू ने आगे लिखा कि मैं पूरी ईमानदारी से देश की लोगों की मदद कर रहा हूं। मेरा फाउंडेशन लोगों की जिंदगियां बचाने और जरूरतमंदों की मदद करने को तत्पर रहता है। मैं बीते चार दिनों से थोड़ा व्यस्त था इसलिए आप लोगों की मदद नहीं कर सका। अब मैं आप लोगों की मदद के लिए आ गया हूं।

इसके बाद सोनू ने लिखा कि कर भला हो भला, अंत भले का भला।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि आपको और ताकत मिले सोनू जी, आप लाखों भारतीयों के हीरो है।

बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी। साथ ही उन्हें दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम का ब्रांड अंबेसडर भी बनाया गया था।

कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की बहुत मदद की थी। उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन से लेकर अभी तक लोगों की हर मुमकिन मदद की है। ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए यह यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि उनका मसीहा टैक्स चोरी के मामले में शामिल है।