एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड को अगले हफ्ते तक मिल जाएगी मंजूरी, वैक्सीन मिलने में लेट को लेकर राहुल ने पूछा मोदी से सवाल

दुनिया कोरोना महामारी से जूझने में लगी है। तमाम का वैक्सीन का इंतज़ार बेशब्री से कर रहे हैं। ऐसे में खबर आई है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के भारत में इमरजेंसी यूज के लिए अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सरकार चाहती थी कि सीरम इंसीट्यूट ऑफ़ इंडिया वैक्सीन से रिलेटेड कुछ और डाटा उन्हें दे जो कम्पनी ने प्रोवाइड कर दी है। मालूम हो कि भारत में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन सीरम इंसीट्यूट ऑफ़ इंडिया ही बना रही है।

राहुल ने पूछा मोदी से सवाल

कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने वैक्सीन में देरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि पूरी दुनिया में 23 लाख लोगो को वैक्सीन लग चुकी है। भारत का नंबर कब आएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे