दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया; टी20I क्रिकेट में रनों के लिहाज़ से घर पर मिली सबसे बड़ी हार
दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को इंदौर में खेले गए तीसरे टी20I में भारत को 49-रन से हरा दिया। भारत की टी20I क्रिकेट में रनों के लिहाज़ से घर पर यह सबसे बड़ी हार है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। राइली रूसो ने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई।
भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। तीन मैचों में 119 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया।
South Africa finish the series on a high with a comprehensive win over India 👏#INDvSA | 📝 Scorecard: https://t.co/Za8J5e3abK pic.twitter.com/dBzBgSs3fe
— ICC (@ICC) October 4, 2022
टी20I में भारत की घर पर पिछली सबसे बड़ी हार 15 मार्च 2016 को हुई थी जब न्यूज़ीलैंड ने नागपुर में उसे 47-रन से हराया था।
साउथ अफ्रीका टीम: Temba Bavuma(c), Quinton de Kock(w), Rilee Rossouw, Aiden Markram, David Miller, Tristan Stubbs, Wayne Parnell, Dwaine Pretorius, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi
भारतीय टीम: Rohit Sharma(c), Rishabh Pant(w), Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, Dinesh Karthik, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Harshal Patel, Deepak Chahar, Umesh Yadav, Mohammed Siraj