Omicron के खतरे को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने लगाया लॉकडाउन, इन देशों में बड़ा संक्रमण

दुनियाभर में कोरोना का कहर एक बार फिर आफत बनकर सामने आ गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का सबसे पहला संक्रमण दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिला था। जिसके बाद भारत में भी दो नए मामले रिपोर्ट किए गए है।साथ ही 30 देशों में अब तक 382 मामलों का पता चला है।

जिन भी देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट का पता चला है, उनमें सबसे ज्यादा 183 मामले दक्षिण अफ्रीका से हैं। ब्रिटेन में अब तक कुल 32 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। ओमिक्रोन के नए मामलों के चलते दक्षिण अफ्रीक में लेवल 1 का लॉकडाउन लगा दिया गया है। देश में बेड फुल होने की स्थिति में हैं, जिस वजह से सरकार की तरफ से ये एहतियाती कदम उठाया गया है।

साथ ही भारत के कर्नाटक में दो लोगों में नए वेरिएंट मिले हैं। जिसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि संक्रमितों में एक की उम्र 66 साल है और दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है। दूसरे 46 साल के डॉक्टर हैं। राज्य में नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

वहीं बात करें न्यूयॉर्क की तो वहां कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन के पांच नए मामलों की पुष्टि की है। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने बीते गुरुवार को कहा कि 5 अमेरिकी राज्यों में कुल 10 मामले अब तक रिपोर्ट किए गए हैं। कैलिफोर्निया, कोलोराडो और मिनेसोटा में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले उन लोगों में मिले हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी थी, इनमें हल्के लक्षण विकसित हुए थे।

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ‘अभी यह निर्धारित करना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रोन वेरिएंट केवल हल्की बीमारी का कारण बनेगा।’ वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का सही प्रभाव वर्तमान में निर्धारित करना कठिन, है क्योंकि इसने अभी तक ज्यादातर युवाओं को प्रभावित किया है, जो रोग से लड़ने में सक्षम हैं।