साउथ डायरेक्टर प्रदीप राज का कोरोना से निधन, पुडुचेरी में होगा अंतिम संस्कार

कन्नड़ डायरेक्टर प्रदीप राज का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। प्रदीप ने गुरुवार की सुबह एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपने पीछे वो पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज पुडुचेरी में किया जाएगा।

प्रदीप राज ने कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं। जिसमें ‘गिरगिटले’, ‘किच्छू’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। प्रदीप की सिनेमाघरों में आखिरी हिट फिल्म ‘गिरगिटले’ थी। उन्होंने केजीएफ स्टार यश की फिल्म ‘किरातका’ का भी निर्देशन किया था।

प्रदीप राज के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। प्रदीप राज एक सफल फिल्ममेकर बनकर उभरे थे। उन्होंने1 किच्चा सुदीप की 2018 में आई फिल्म ‘किच्चू’ को भी डायरेक्ट किया था। जो साउथ एक्टर ध्रुव शर्मा की आखिरी फिल्म थी।

बात दें, कि हाल ही में साउथ फिल्म के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू के भाई रमेश बाबू का भी निधन हो गया था। उनके भाई लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रमेश लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे।