सपा प्रमुख ने यूपी के आगामी चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, छोटे दलों के साथ गठबंधन करने के भी दिए संकेत

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां अब एक दूसरे मिले हमले करने के मौके को भुनाने से नहीं चूक रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, सपा इस चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। साथ ही सपा प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि, बीजेपी असल मुद्दों पर बहस करने से पीछे हटती है। बेरोजगारी, महंगाई के विषयों पर बात नहीं करती।

गौरतलब है कि, यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक साल से भी कम वक्त बचा है। इसको लेकर सभी पार्टियां अपने अपने दांव साधने में लगी है। वहीं, हाल ही में यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद अखिलेश यादव खासा उत्साहित हैं।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यूपी की जनता बदलाव चाहती है। लोग परिवर्तन के लिये वोट डालेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भूल गई। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेक दिया।’

उन्होंने पंचायत चुनाव में बीजेपी की हार तंज कसते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव में बीजेपी द्वारा नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश करने के बाद भी उन्हें पराजय मिली। सपा मुखिया ने पूरी मशीनरी को बीजेपी को चुनाव जिताने के लिये लगा देने का आरोप भी भाजपा पर लगाया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही विधानसभा को लेकर अपनी नीतियों को साफ कर चुके हैं। बुधवार को विधानसभा को लेकर एक ट्वीट करते सपा सुप्रीमो ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हुये कहा कि, ‘आज की विघटनकारी रूढ़िवादी नकारत्मक राजनीति सत्ता के विरुद्ध महिला व युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है। यही नहीं, आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, 2022 में यूपी में चुनाव नहीं लोकतांत्रिक क्रांति होगी।’