Breaking News

NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सीएम योगी सामने नतमस्तक हुए सपा नेता शहजिल इस्लाम, कहा था बंदूक से धुंआ नहीं गोली निकलेगी

शुक्रवार को बरेली की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शहजिल इस्लाम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें अपने पेट्रोल पंप पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई में न्याय करने की गुहार की। विधानसभा चुनाव के दौरान शहजिल इस्लाम अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आए थे। मुख्यमंत्री योगी पर दिए गए एक बयान में शहजिल इस्लाम ने कहा था कि हमारी बंदूक से धुंआ नहीं गोली निकलेगी।

शहजिल इस्लाम ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की और उनके समक्ष अपना मामला रखा और साथ में अपने क्षेत्र के विकास के कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि भोजीपुरा के बिलवा में कृषि विभाग की बहुत बड़ी जमीन है। वहां पर सरकार मेडिकल कालेज व कृषि विश्वविद्यालय खोल सकती है।

विदित हो कि सपा नेता ने कहा कि पेट्रोल पंप का नक्शा पास कराने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) को 10 लाख का चेक दिया था। जिला पूर्ति अधिकारी समेत सभी विभागों से एनओसी बीडीए की एनओसी के बाद ही जारी हुई थी। इसके बाद डीएम ने एनओसी दी, तब पेट्रोल पंप शुरू हुआ था मगर इसके बाद जनता में ख़ौफ़ पैदा करने के लिए बीडीए द्वारा बुल्डोजर से पेट्रोल पंप को तोड़ दिया गया।