सपा विधायक हरिओम यादव बीजेपी में हुए शामिल, जानिए क्या है पूरी खबर
यूपी में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों में हलचल तेज है। इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हो गए है। वो पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार भी हैं।
हरिओम यादव ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अपनी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद हरिओम यादव ने कहा, ” मैं बीजेपी के टिकट पर सिरसागंज से चुनाव लड़ूंगा और फिरोजाबाद की सभी 5 विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करुंगा।”
हरिओम यादव ने कहा कि जमीन हालात समाजवादी पार्टी के पक्ष में नहीं हैं। समाजवादी पार्टी का नेतृत्व सिद्धांतविहीन लोगों के प्रभाव में है और पार्टी अपने संस्थापक मुलायम सिंह यादव की ओर से स्थापित सामाजिक आर्थिक आदर्शों के रास्ते से भटक चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामगोपाल यादव के निर्देश पर उन्हें पार्टी ने निकाल दिया गया। लेकिन बीजेपी ने उन्हें सम्मान दिया है।
शिकोहाबाद और सिरसागंज से 3 बार विधायक रह चुके हरिओम यादव को समाजवादी पार्टी ने फरवरी 2021 में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। उनके पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव से मतभेद पैदा हो गए थे। जिसके बाद से उन्होंने फिरोजाबाद में बीजेपी को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
दरअसल साल 2017 में बीजेपी के समर्थन में चली आंधी के बाद भी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर 10 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी। सपा से निकाले जाने के बाद से ही बीजेपी की नजर हरिओम यादव पर थी।
गौरतलब है कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।