NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले किया एलान, बोले- “सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगी…”

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ़ दो महीने का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। साथ ही जनता को लुभाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रही हैं। इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़े एलान किए है।

समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, ”घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली समाजवादी सरकार में मुफ्त मिलेगी।” इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।”

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘’नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।’

नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा। 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा। अखिलेश यादव ने यह भी कहा नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।

दरअसल अखिलेश यादव के इस एलान के बाद ग्रामीण को औसतन 1200 रुपए का और शहरी उपभोक्ता को औसतन 1700 रुपए का फायदा हर महीने होगा।