कल से 300 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर अभियान शुरू करेगी सपा, अखिलेश ने कहा फार्म पर नाम जरूर लिखाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के साथ चुनावी मैदान उतरी सपा इसे लेकर कल से अभियान शुरू करेगी। आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ‘नाम लिखाएं-300 यूनिट फ्री बिजली पाएं’ शुरू करने का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। समाजवादी पार्टी के लखनऊ मुख्यालय पर बुलाई गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जो लोग भी मुफ्त बिजली पाना चाहते हैं वे सपा द्वारा दिए जाने वाले फार्म में अपना नाम लिखवाएं। लोग वही नाम लिखवाएं जिनके नाम से बिजली का बिल आता है।
जिनके पास डोमेस्टिक कनेक्शन हैं इस फार्म में वे अपना नाम लिखाएं और जिन लोगों के डोमेस्टिक कनेक्शन अभी नहीं है मगर भविष्य में उन्हें लेना हैं वे भी राशन कार्ड या आधार कार्ड में लिखा नाम फार्म पर लिखाएं। अखिलेश यादव ने कहा कि जल्द ही पार्टी का घोषणा पत्र आने वाला है। सपा ने घरेलू कनेक्शनों पर तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। यह एक महत्वपूर्ण वादा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें काफी महंगी होने और बिजली बिल वसूली के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूपी के आम लोगों को लगातार बढ़े हुए बिजली के बिल मिले हैं। कई लोगों पर एफआईआर हुई। लोगों को उत्पीड़ित किया गया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे लगातार कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से कार्यक्रमों की इजाजत मांगी गई है। उन्होंने कहा कि कल से शुरू हो रहे अभियान का औचित्य यह है कि हमें लोगों के बीच में अपनी बात रखनी है। हमारी कोशिश है कि जैसे ही पाबंदियां हटेंगी हम समाजवादी विजय रथ निकालने की इजाजत मांगेंगे।