राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कार्यक्रम

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने राष्ट्रपति भवन स्थित ‘अमृत उद्यान’ की यात्रा करने के लिए 29 मार्च 2023 को सिर्फ दिव्यांगजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है। इस यात्रा का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस दिन दिल्ली एनसीआर के दिव्यांगजन ‘अमृत उद्यान’ में भ्रमण करेंगे। इस विभाग के तहत संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान (पीडीयूएनआईपीपीडी), नई दिल्ली को इस कार्यक्रम के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है।

इस कार्यक्रम में लगभग 13,000 दिव्यांगजनों के भाग लेने की संभावना है। ये एक विश्व कीर्तिमान भी बन सकता है क्योंकि ये अपने आप में भारत सरकार का एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम के आयोजन से देश के दिव्यांगजन प्रसन्न होंगे। विभाग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन संस्थान और अन्य संस्थान, स्कूल, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ), दिल्ली सरकार का समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और दिल्ली नगर निगम भी सहयोग कर रहे हैं। ये भी उम्मीद की जा रही है कि देश की राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों से बातचीत करेंगी, जो अपने आप में एक गौरवपूर्ण क्षण होगा।