उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए खोला जाएगा स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सोमवार से हम महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीन अभियान चलाने वाले हैं। इन सेंटरों में केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। मालूम हो कि अब तक 65 ज़िलें ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम हो गई और वहां कर्फ्यू में छूट दी गई है।
बत दें कि इस समय राज्य में रिकवरी दर 97.4% है। कल प्रदेश में 136 लोगों की मृत्यु हुई। पिछले 24 घंटे में 3,18,714 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5,07,23,809 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस समय 22,877 सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने उत्तर प्रदेश में 18 साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि जो लोग भय का माहौल बना रहे हैं। वे लोगों की सेहत के दुश्मन तो है ही साथ में देश के भी दुश्मन है। वैक्सीन ही कोरोना के खात्मे की गारंटी है।