NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
योगी सरकार में फेरबदल होने के कयासों पर लगा विराम, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने योगी को दी क्लीन चिट

यूपी में कोरोना से बिगड़े हालात को संभालने में विफल हुई योगी सरकार पर मंडराते खतरे पर फिलहाल विराम लग गया है। यूपी में योगी आदित्यनाथ द्वारा सही तरीके से हालात पर नियंत्रण नहीं कर पाने की वजह से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अगले साल होने वाले चुनाव से पहले सरकार या पार्टी के संगठन में कुछ बदलाव हो सकता है। लेकिन कुछ रोज पहले हुई भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्लीन चिट दे दी गई है।

बैठक में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश की योगी सरकार को दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफल करार दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट करके लिखा, ‘पांच हफ्तों में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नए कोरोना के मामलों में हर रोज आने वाले मामलों में 93 फीसदी की कमी की है। यहा रखने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश 20 करोड़ से अधिक आबादी वाला राज्य है। जब म्युनिसिपलिटी के मुख्यमंत्री 1.5 करोड़ की आबादी वाले राज्य को संभाल नहीं पा रहे थे तो योगी आदित्यनाथ ने काफी प्रभावी तरीके से इसपर नियंत्रण पाया।’

फेरबदल की अटकलों पर विराम

बीएल संतोष का योगी आदित्यनाथ के तारीफ में किया गया यह ट्वीट उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश की सरकार या फिर प्रदेश भाजपा के संगठन में कुछ फेरबदल हो सकता है।

बता दें कि पार्टी की तरफ से स्थिति पर समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ बीएल संतोष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने लखनऊ में बैठक की। इस दौरान इन दोनों नेताओं ने यूपी के मंत्रियों से मुलाकात की और उनके साथ हालात पर चर्चा की।

लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा से भी अलग अलग मुलाकात की थी।

मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्या से जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने मुलाकात की बात स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘हां, मेरी उनसे मुलाकात हुई है, यह सकारात्मक मुलाकात थी, भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव में 300 से अधिक सीट जीतेगी। वहीं भाजपा की ओर जारी प्रेस रिलीज में पिछले कुछ महीनों में कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं उस पर चर्चा की बात कही गई है।

फेरबदल का कयास लगाए जाने का वजह केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा द्वारा जारी प्रेस रिलीज का अलग अलग बयान ही माना जा रहा था। हालांकि बीएल संतोष के एक ट्वीट ने फिलहाल इन कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है।