एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बिगड़े बोल, भारत को महान नहीं बदनाम देश कहा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बवाल शुरू हो गया है। वह पिछले कई दिनों से भारत के संबंध में विवादित बयान दे रहे हैं। कमलनाथ ने भारत की छवि बिगड़ने की भरपाई कौन करेगा के सवाल के जवाब में कहा कि छवि इस कदर बिगड़ चुकी है कि वे भारत को महान नहीं बल्कि बदनाम देश मानते हैं।
कमलनाथ ने कहा, “सब देशों में भारत के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मैंने तो पिछले दिनों उज्जैन में कहा भी था कि मुझे न्यूयॉर्क में किसी टैक्सी चलाने वाले ने फोन पर बताया कि वहां उनकी टैक्सी में कोई बैठने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि वे भारतीय हैं।”
सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे: मध्य प्रदेश CM https://t.co/tH0QQFtxer pic.twitter.com/okbek12zsi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कमलनाथ ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी पहले कहते थे कि हमने कोविड के खिलाफ जंग जीत ली। हम दुनिया की फार्मेसी बन गए और अब ग्लोबल टेंडर से वैक्सीन लाने की बात कह रहे हैं।”
उधर, कमलनाथ के इस बयान पर जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया तब उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है।पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे।”