24 दिनों में Spicejet के विमान में 9वीं बारआई खराबी, Spicejet के प्रवक्ता ने ये कहा
एक बार से स्पाइसजेट (SpiceJet) की दुबई-मदुरै उड़ान में बोइंग बी- 737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार की हुई घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी (Technical fault) आने की नौवीं घटना है। डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
On 11.07.2022, Spicejet B737 aircraft VT-SZK operated flight Mangalore-Dubai. Post landing during walk around inspection, the Engg observed nose wheel strut compressed more than normal. Engineer grounded the aircraft. A recovery aircraft has ferried from BOM to DXB: DGCA pic.twitter.com/NameEVhLV5
— ANI (@ANI) July 12, 2022
डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है। मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था। विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं। अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके।
वहीं, इस मामले को लेकर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, विमान के आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी होने का कारण यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया। ‘प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है, लेकिन विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई।
SpiceJet director booked for allegedly duping businessman of lakhs, airline calls case 'frivolous'
Read @ANI story: https://t.co/ICyzeg1EKv#SpiceJet #Duping pic.twitter.com/g5PGVlK1nE
— ANI Digital (@ani_digital) July 12, 2022