NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
24 दिनों में Spicejet के विमान में 9वीं बारआई खराबी, Spicejet के प्रवक्ता ने ये कहा

एक बार से स्पाइसजेट (SpiceJet) की दुबई-मदुरै उड़ान में बोइंग बी- 737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार की हुई घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी (Technical fault) आने की नौवीं घटना है। डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है। मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था। विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं। अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके।

वहीं, इस मामले को लेकर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने बताया कि, ‘11 जुलाई 2022 को स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 जिसका परिचालन दुबई से मदुरै के लिए होता है, विमान के आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी होने का कारण यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया। ‘प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है, लेकिन विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई।