एसपीएमसीआईएल ने नवरात्रि के अवसर पर माता शेरावाली का चांदी का स्मारक सिक्का जारी किया
नवरात्रि उत्सव के अवसर पर भारत सरकार टकसाल, कोलकाता (एसपीएमसीआईएल की एक इकाई) द्वारा 27 सितम्बर 2022 को पहली बार माता शेरावाली की थीम पर आंतरिक स्तर पर डिजाइन किया गया 999 शुद्धता वाला 40 ग्राम का चांदी का रंगीन स्मारक सिक्का जारी किया गया।
इस पैकेज में माता दुर्गा के नौ अवतारों और उनके अवतार के उद्देश्य का विवरण देने वाली पुस्तिका शामिल है।
इसके अलावा, इस पुस्तिका में नवरात्रि पूजा से संबंधित गतिविधियों और नवरात्रि के दौरान गाए जाने वाले पूजा के भजनों के संकलन के बारे में भी बताया गया है।
माता शेरावाली के चांदी के स्मारक सिक्के का लॉन्च मूल्य 3,453 रुपये (करों सहित) है और यह ऑनलाइन ईबुकिंग के लिए https://www.indiagovtmint.in पर उपलब्ध है।