जम्मू कश्मीर पुलिस के SPO फैयाज अहमद बने आतंकियों के निशाना: हमले में फैयाज मौके पर हुए शहीद, पत्नी और बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की आए दिन कोई न कोई हरकत सामने आती रहती है और उनलोगों के नाना प्रकार के साजिशों का पर्दाफाश होते रहता है। जम्मू-कश्मीर में उन आतंकियों की कल एक और नापाक हरकत सामने आई है।
अवंतीपोरा में आतंकियों ने बेहद कायराना हरकत को अंजाम दिया। इन सबने आधी रात को जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद के घर पर हमला किया। आतंकियों ने उनके घर में घुसकर गोलीबारी की। इस हमले में फैयाज अहमद शहीद हो गए। वहीं उनकी पत्नी और बेटी ने भी इलाज के दौरान दम तौड़ दिया है।
इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। उनलोगों ने आधी रात को एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान फैयाज अहमद के सिर में गोली लगी और वे मौके पर ही शहीद हो गए जबकि उनकी बेटी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों मॉ बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
Special Police Officer (SPO) of J&K Police Fayaz Ahmad's daughter who was injured in a terror attack yesterday, also succumbed to her injuries at the hospital: Kashmir Zone Police
Earlier, Ahmad and his wife succumbed to gunshot injuries.
— ANI (@ANI) June 28, 2021
इस घटना की खबर मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी गई। पुलिस के मुताबिक दो से तीन आतंकी ने इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उधर, SPO फैयाज अहमद को आज अंतिम विदाई दी गई। वहीं, सुरक्षा बलों ने आतंकियों की पहचान कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब इस बात की तहकीकात की जा रही है कि कही शहीद एसपीओ फैयाज अहमद का बेटा निशाने पर तो नहीं था।
बता दें कि शहीद फैयाज अहमद का बेटा भारतीय सेना में है।