खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पैरालंपिक थीम-गीत जारी किया

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को देश के पैरालम्पिक दल का थीम गीत ‘कर दे कमाल तू’ आनलाइन लांच किया और लोगों से तोक्यो खेलों के दौरान पैरा एथलीटों की हौसलाअफजाई करने का अनुरोध किया। यह गीत दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी संजीव सिंह ने गाया है और इसमें संगीत भी दिया है। भारतीय पैरालम्पिक समिति ने दिव्यांग खिलाड़ी से गीत तैयार कराने का सुझाव दिया था।

ठाकुर ने कहा,‘‘यह गीत शानदार पैरालम्पिक खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और दृढ़ता का परिचायक है। भारतीय पैरा एथलीटों ने दुनिया भर में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम सभी को उनकी हौसलाअफजाई करनी चाहिये । भारत इस बार सबसे बड़ा पैरा एथलीटों का दल भेज रहा है जिसमें 9 खेलों के 54 पैरा खिलाड़ी शामिल हैं।’’

पैरालम्पिक तोक्यो में 24 अगस्त से शुरू होंगे। रियो पैरालम्पिक में भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य समेत चार पदक जीते थे।

ठाकुर ने कहा,‘‘ आप दबाव लिये बिना खेलो क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा में आप बराबरी के हो सकते हैं लेकिन आपकी मानसिक दृढता काफी मायने रखती है। उम्मीद है कि इस बार पदकों की संख्या में बढोतरी होगी चूंकि रियो में 19 पैरा एथलीट चार पदक लाये थे।’’

इस मौके पर खेल सचिव रवि मित्तल, पीसीआई अध्यक्ष दीपा मलिक और महासचिव गुरशरण सिंह भी मौजूद थे।