WTC Points Table: दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेटों से हराया, जाने भारत का स्थान
श्रीलंका और बांग्लादेश (shrilanka vs bangladesh match) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज (test series) के दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट के बड़े अंतर से मात देकर दो मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। इस जीत के बाद श्रीलंका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में फायदा हुआ है। श्रीलंका इस जीत के बाद पाकिस्तान को पीछे करते हुए पांचवे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर है।
आईसीसी डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में श्रीलंका के 55.56 प्रतिशत प्वाइंट्स हो गए हैं। श्रीलंका के ऊपर भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंकों के साथ पहले नंबर पर है, वहीं साउथ अफ्रीका 71.43 के साथ दूसरे और भारत 58.33 के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं बात पाकिस्तान की बात करें तो उनके पास 52.38 प्रतिशत अंक है। प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 6ठें और वेस्टइंडीज 7वें पायदान पर है।
ICC world test championship point table as on today. Can we make it this time too. We have one off test coming against England. pic.twitter.com/UEmBSZHQHB
— swayamsevak (Sid Iyer) (@sidragh1) May 25, 2022
मैच की बात करे तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम (175) और लिटन दास (141) को छोड़कर सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 6ठें विकेट के लिए 272 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 365 रन के स्कोर पर ही सिमट गई थी।
इसके बाद श्रीलंका ने एंजिलो मैथ्यूज (145) और दिनेश चांदिमल (124) के शानदार पारी के दम पर 506 रन बनाए। पहली पारी के बाद श्रीलंका ने 141 रनों की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया, पूरी टीम 169 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस दौरान लिटन दास (52) और शाकिब ने (58) रन बनाए। बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 29 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया और मैच 10 विकेटों से जीत लिया।