श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की शतकीय पारी बेकार, भारत ने 238 रनो से जीता मैच
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ा। वही दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे, मगर करुणारत्ने ने अपनी टीम के लिए अकेले लड़ते रहे। यह पारी उनके लिए काफी अहम होगी, क्योंकि पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता है। पिंक बॉल टेस्ट मैच में उनका यह दूसरा शतक है।
India win by 238 runs and take the series 2-0. Ashwin picks the final wicket and ends with a 4-fer #INDvSL
Full summary👉https://t.co/oXpNZylC1C pic.twitter.com/tYO3tgXV2z
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 14, 2022
भारत के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 166 गेंदों में 14 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उनके टेस्ट करियर का यह 14वां शतक है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ दिमुथ करुणारत्ने का ये पहला शतक है। इस मैच की बात करें तो ओपनिंग करने कप्तान करुणारत्ने एक छोर पर डेट रहे, मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। उन्होंने 174 गेंदों पर कुल 107 रन बनाये। मगर भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से यह मैच हरा दिया।
श्रीलंकाई टीम के कप्तान की तारीफ करनी इसलिए भी जरुरी है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसी पिच पर शतक लगाया है, जिस पर दो दिन गेंद काफी टर्न हुई थी। हालांकि, उन्होंने धैर्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दिखाया कि उनमें कितनी क्वालिटी है। करुणारत्ने इस समय टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में 8वें नंबर के बल्लेबाज हैं।