नोएडा में महिला को गालियां व धक्का देने वाला श्रीकांत त्यागी ज़मानत के बाद 72 दिनों बाद जेल से छूटा

नोएडा (उत्तर प्रदेश) की एक सोसायटी में महिला को गालियां और धक्का देने के मामले में 9 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया श्रीकांत त्यागी जेल से रिहा हो गया है।

रिहा होने के बाद श्रीकांत त्यागी ने पत्रकारों से कहा कि मैं कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले अपने समर्थकों से मिलूंगा और उनसे बात करूंगा।

त्यागी ने कहा कि लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करूंगा। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मुझे जमानत दे दी है और कोर्ट का फैसला सबसे ऊपर है।

त्यागी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को ज़मानत दी थी।

बता दें कि नोएडा की एक चर्चित सोसायटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपित श्रीकांत त्यागी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। फिर उसे नौ अगस्त को मेरठ में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद था।

त्यागी को छेड़छाड़, दंगा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।