श्रीनगर: लाल चौक घंटाघर तिरंगे के रंग से हुआ रोशन

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से कई बदलाव देखने को मिले हैं। स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त की तैयारियां श्रीनगर में शुरू हो चुकी है। श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक घंटाघर तिरंगे के रंग से रोशन हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है।

श्रीनगर के मेयर ने खुद लाल चौक घंटाघर की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने लिखा ‘हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर को तिरंगे के रंग से रोशन किया है। नई घड़ियां फिट कर दी गई हैं। श्रीनगर नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया।’ भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नही फहराने देंगे, नरेंद्र मोदी जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया।’

बता दें कि लाल चौक हमेशा से विवादों में रहा है। करीब 29 साल पहले वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ जाकर उस समय लाल चौक में तिरंगा फहराया था जब घाटी में आतंकवाद चरम पर था। तब आतंकियों ने चुनौती दी थी कि लालचौक पर तिरंगा नहीं फहराने दिया जाएगा लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच मुरली मनोहर जोशी तथा नरेंद्र मोदी ने वहां तिरंगा फहरा दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर से भारतीय भी खुश हो रहे है।