‘हमारी वाली गुड न्यूज’की सृष्टि जैन सेट पर हुईं घायल, रॉड से सिर पर आई चोट

टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री सृष्टि जैन घायल हो गईं। शूटिंग के वक़त उनके सर पर मेटल रॉड गिर गई जिस कारण वे अस्पताल में भर्ती हुई।

उन्हें सर पर चोट लगने के कारण जल्द ही पास के अस्पताल में ले गए। फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सृष्टि घर पर आराम कर रही हैं।

आजतक ने सृष्टि जैन से बात की तो उन्होंने बताया,‘मुझे ज्यादा चोट आई है। मेरे सिर से एक जोरदार चीज़ टकराई थी। मैं अपना सीन शूट करने के बाद उस जगह से दूर जा रही थी। मैं कोशिश कर रही थी कि किसी लाइट या भारी चीज़ के रास्ते पर न आऊं। लेकिन मुझे बताए बिना तकनीशियन ने लाइट के फ्रेम हटाने शुरू कर दिए। फ्रेम को हटाते समय जब उसने एक मेटल रॉड खोली, तो वह सिर पर आकर लगी और मैं वहीं गिर गई। जब मैं उठी, तो मैंने खुद को एक कुर्सी पर पाया। मुझे मेरे को-एक्टर और कुछ दूसरे लोग अस्पताल ले गए, क्योंकि मैं सिटी स्कैन करवाना चाहती थी। मुझे इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था, क्योंकि मेरा सिटी स्कैन होना था। यह काफी डरावना था। शुक्र है कि जांच में कोई अंदरूनी चोट नहीं आई।’

सृष्टि का मानना ​​है कि तकनीशियन को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘अगर उसने मुझसे कहा होता कि वह लाइट हटा रहा है, तो मैं चली जाती और यह हादसा नहीं होता।’

बता दें, सृष्टि जैन के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘वॉर छोड़ ना यार’ में काम किया था। इसमें वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नज़र आई थीं। वे काफी टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी है।