‘ स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह ‘ मुंबई में परामर्शदाताओं के मेंटरिंग कौशलों को तेज बनाने के लिए मेंटर मास्टरक्लास लेकर आया

वर्तमान में जारी स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह के एक भाग के रूप में, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( डीपीआईआईटी ) ने जोन स्टार्टअप्स इंडिया के सहयोग से आज मुंबई के बांबे स्टॉक एक्सचेंज में मार्ग मेंटर मास्टर क्लास का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्वेश्य मेंटरिंग स्टार्टअप्स के प्रभावी तरीकों पर उद्योग जगत के विख्यात व्यक्तियों के बीच मेंटरों के ज्ञान को बढ़ाना तथा उसे योग्य बनाना था। इस कार्यशाला में भौतिक एवं ऑनलाइन मोड दोनों ही प्रकार से मेंटरों की सहभागिता देखी गई।

तकनीकी सत्रों के लिए वक्ताओं में बीहैव कैपिटल के संस्थापक भूषण गजारिया तथा फंडइनेबल के विक्रांत पोटनिस शामिल थे। श्री भूषण के सत्र में प्रभावी मेंटरिंग के लिए सही संरचना को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। श्री पोटनिस ने भाग लेने वाले मेंटरों से उन विभिन्न तरीकों के बारे में बातचीत की जिनमें मेंटीज को पूंजी उपलब्ध कराई जा सकती है, टेबल पर वित्तपोषण के विभिन्न रास्तों को लाया जा सकता है तथा व्यवसायिक योजनाओं तथा वित्तीय से परे फीडबैक प्रदान किया जा सकता है। मास्टरक्लास में सीआईबीए के सीईओ श्री प्रसाद मेनन की अध्यक्षता में ‘ संस्थापक मेंटरों से क्या अपेक्षा करते हैं‘ शीर्षक की एक पैनल चर्चा भी शामिल थी। चर्चा में मेंटरिंग अपेक्षाओं पर विभिन्न दृष्टिकोण सामने प्रस्तुत किए गए।

मार्ग मेंटर मास्टर क्लास में एक सौ चालीस से अधिक मार्ग मेंटर तथा अपनी उद्यमशीलता की यात्रा में स्टार्टअप्स को परामर्श देने वाले आकांक्षी मेंटर शामिल हुए। वर्तमान और संभावित मेंटरों को प्रशिक्षित करने के उद्वेश्य से आयोजित , मास्टरक्लास मार्ग पोर्टल के संबंध में भी जागरुकता पैदा करने में सक्षम रहा। यह वृहद परितंत्र के साथ मेंटर कनेक्ट की सुविधा प्रदान करने तथा मार्ग के मेंटरों को जोड़ने में सफल रहा।

राष्ट्रीय मेंटरशिप प्रोग्राम, एमएएआरजी (मेंटरशिप, एडवायजरी, असिस्टैंस, रेसीलिएंस और ग्रोथ ) विविध सेक्टरों, कार्यां, चरणों, भौगोलिक क्षेत्रों तथा डोमेनों में स्टार्टअप्स के लिए मेंटरशिप को सुगम बनाने के लिए एक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म है। मार्ग पोर्टल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां जाएं।

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया के संस्थापना दिन, 16 जनवरी की राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में घोषणा की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( डीपीआईआईटी ) भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम का समारोह मनाने के लिए 10 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इस संदर्भ में, स्टार्टअप इंडिया द्वारा विभिन्न स्टार्टअप संबंधित कार्यशालाओं, क्षमता निर्माण सत्रों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें से प्रत्येक सत्र भारत में उद्यमशीलता परितंत्र से संबंधित एक विशिष्ट थीम को समर्पित है।

स्टार्टअप इंडिया पहल की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी 2016 को की गई थी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ( डीपीआईआईटी ) की इस प्रमुख पहल का उद्वेश्य देश में नवोन्मेषण और स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम का निर्माण करना है जो दीर्धकालीन विकास को प्रेरित करेगा और व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा।