एनएलसी इंडिया हॉस्पिटल में अत्याधुनिक कार्डिएक सेंटर का उद्घाटन किया गया

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राकेश कुमार ने एनएलसी इंडिया अस्पताल में उच्च सुविधाओं वाले अत्याधुनिक कैथ लैब युक्त कार्डिएक सेंटर का उद्घाटन किया।

तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में यह ऐसी अति-आधुनिक कैथ लैब है जो एनएलसी इंडिया अस्पताल और हितधारकों द्वारा रेफर किए गए रोगियों को किसी भी हृदय रोग के लिए कार्डियोलॉजी संबंधी ओपीडी (आउट पेशेंट सेवाएं) और इनपेशेंट उपचार उपलब्ध कराती है और आम जनता भी इसमें इलाज करा सकती है। यहां पर कोरोनरी एंजियोग्राम, आपातकालीन और चुनिंदा कोरोनरी पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी, पेस मेकर इम्प्लांटेशन और अन्य प्रक्रियाएं की जा सकती हैं।

यह केंद्र सभी प्रकार की चिकित्सीय आपात स्थितियों से निपटने के लिए सुसज्जित होगा। इस कैथ लैब में सभी सुविधाओं (3 ईआर, 6 सीसीयू, 2 रिकवरी, 5 वार्ड, 6 सेमी-प्राइवेट और 3 सिंगल रूम बेड) के साथ 25 बिस्तरों वाली कार्डिएक सुविधा के साथ स्थापित किया गया है। ये सारी सुविधाएं अगले महीने तक पूरी तरह शुरू हो जाएंगी।

राकेश कुमार ने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष में नेवेली टाउनशिप क्षेत्र के लिए आईपी आधारित निगरानी प्रणाली परियोजना का भी उद्घाटन किया। इस प्रणाली को लागू करने का उद्देश्य स्मार्ट सिटी परियोजना के एक हिस्से के रूप में नेवेली टाउनशिप में सुरक्षा और संरक्षा को बेहतर बनाना है। इस परियोजना की लागत 13.40 करोड़ रुपए है जिसमें महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर 322 बुलेट कैमरे और 14 स्वचालित नंबर प्लेट कैमरे लगाना शामिल है।