NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
घर पर रहें, एहतियात बरतते हुए- एक क्लिक में पढ़ें कोरोना से जुड़ी सारी खबरें

कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारी संख्या में महामारी से संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। इसी बीच हॉस्पिटल में बेड से लेकर ऑक्सीजन न मिलने के कारण मौतों कि संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा कोविड मरीजों की मौत हुई है और करीब तीन लाख लोग संक्रमित निकले हैं। इधर कई राज्यों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और कई मेडिकल सुविधाओं की किल्लत हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ समय के लिए ऑक्सीजन बची है। ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई और चुनौतीपूर्ण हो गई है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के कई राज्यों में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो वहीं कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू और सख्ती जारी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमान कंपनी एयर इंडिया ने भारत से यूनाइटेड किंगडम जाने वाले यात्रियों को सूचित किया है कि यूके ने 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। यात्रियों के टिकट पर रिफंड को लेकर आगे जानकारी दे दी जाएगी।

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में मंगलवार देर रात दस टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मौजूदा समय के लिए इतनी ऑक्सीजन पर्याप्त है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 16,39,357 कोरोना टेस्ट किए गए। वहीं अबतक 27,10,53,392 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।