केवल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए खोलना पड़ा 2018 से बंद ‘स्टरलाइट प्लांट’
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। लेकिन अब ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कई ऑक्सीजन निर्माता कंपनी में अब प्रोडक्शन को बढ़ाया जा रहा है तो कहीं बंद पड़े कंपनी को सिर्फ ऑक्सीजन बनाने के लिए शुरू किया जा रहा है।
लुधियाना के वर्धमान स्टील प्लांट ने ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ा दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ”यहां से हमें प्रतिदिन ऑक्सीजन के 1500 सिलेंडर मिल रहे हैं। यह बहुत बड़ी मदद है। लेकिन हमें 2800 सिलेंडर की जरूरत है।”
उधर, तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन में वेदांता के ‘स्टरलाइट प्लांट’ को 4 महीने के लिए केवल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए खोलने की अनुमति दी। यह फैसला तमिलनाडु सरकार ने इस पर सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ बैठक के बाद लिया।
बता दें कि यह प्लांट 2018 से प्रदूषण की वजह से बंद पड़ा हुआ था। इसमें ऑक्सीजन के अलावा कॉपर और कई अन्य प्रकार के पदार्थ का भी उत्पादन किया जाता था।
#Mizoram Chief Minister Zoramthanga (@ZoramthangaCM) on Sunday sought help from the #IndianAirForce (@IAF_MCC) as well as the locals in dousing the major forest fire in #Lunglei district and its adjoining areas, officials said. pic.twitter.com/1vPtPUNrtR
— IANS Tweets (@ians_india) April 25, 2021
वहीं, आस्ट्रेलिया ने भी भारत के इस दूसरी लहर से मचे कोहराम के बीच भारत में ऑक्सीजन और पीपीई किट का सहायता करने की सहमति को बढ़ा दिया है।