एसटीएफ ने यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक की शुरू की जांच, दोषियों पर लगेगा एनएसए; CM ने दिए आदेश

एसटीएफ ने यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के उपर एनएसए की कार्रवाई का आदेश का दिया है। उधर, जांच शुरू होने के साथ ही बलिया के डीआईओएस व प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है।

दरअसल, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का पढ़ा बलिया में लीक होने की वजह से 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गई है। बुधवार को परीक्षा दूसरी पाली में होनी थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने यह जानकारी दी है। बलिया में बुधवार को दूसरी पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ई डी और 316 ई आई का प्रश्न पत्र लीक हो गया। इस सीरीज के पर्चे जिन ज़िलों में गए थे उन सभी 24 जिलों में परीक्षा निरस्त की गई है। यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडे ने कहा है कि इन 24 जिलों में निरस्त की गई परीक्षा को आयोजित कराने की तारीख में शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

इन 24 जिलों में परीक्षा निरस्त हुई –

कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, प्रतापगढ़, गोंडा ,आजमगढ़, आगरा, गाजियाबाद, शामली, रामपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़ और गोरखपुर