शेयर बाज़ारों में तेज़ी, बीएसई सेंसेक्स पहली बार 55,000 के पार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिल रही है. बाजार शुरू होते ही बीएसई सेंसेक्स 55,000 के पार पहुंच गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी सुबह 9.35 बजे बदलाव देखने को मिला है। निफ्टी 72.30 अंक से चढ़कर 16,439.10 अंकों पर आ गया है।
वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों की बिजली, आईटी और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आयी है। कारोबारियों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में 19 प्रतिशत की तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला है। बैंकिंग, फाइनांस, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
गुरूवार को बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी दोनों के नए रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। कल तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 318.05 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 54,843.98 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.15 अंक यानी 0.26 प्रतिशत के साथ रिकॉर्ड 16,325.15 अंक पर बंद हुआ था।
तेजी वाले स्टॉक की बात करें तो टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाइटन, एल एंड टी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक में प्रमुख रूप से तेज़ी रही है। दूसरी तरफ डा. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई समेत अन्य शेयर नुकसान में रहे। इनमें 0.67 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ में, जबकि नौ नुकसान में रहे थे।