NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पके हुए केले को इस तरह करें स्टोर, हफ्तेभर नहीं होंगे खराब

केला एक ऐसा फल है जिसे हर कोई पसंद करता है। ऐसे में अक्सर लोग केला खरीदते वक्त दर्जनों केले खरीदकर ले आते हैं। लेकिन कई लोगों की शिकायत होती है कि केले ज्यादा दिन तक नहीं चलते और जल्दी खराब हो जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो थोड़े कच्चे केले खरीद लाते है। ऐसे केले न ही स्वाद में अच्छे होते और न ही सेहत के लिए। केला एक ऐसा फल है जो ज्यादा दिन नहीं चल पाता है और इसका रंग जल्दी काला पड़ जाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आपके पके हुए केले कई दिनों तक खराब नहीं होंगे ओर इससे आसानी से भी स्टोर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं केले को स्टोर करने का बेस्ट तरीका।

1 केले को लंबे समय तक रखने के लिए आप प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए केले के ऊपर के डंठल पर प्लास्टिक या किसी पेपर से अच्छे तरीके से रैप कर दें। इससे केले जल्दी गलेंगे नहीं।

2 केले को खराब होने से बचाने के लिए आप हैंगर का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप हैंगर में केले को टांग कर रख सकते हैं। इससे केले कई दिनों तक खराब नहीं होंगे। केले का हैंगर बाजार में आसानी से मिल जाएगा।

3 केले को खराब होने से बचाने के लिए आप विटामिन सी टैबलेट का भी उयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोल दें और फिर उसके बाद उसमें केले को भिगोकर रख दे। ऐसा करने से केले सड़ेंगे नहीं।

4 केल को कभी भी फ्रिज में स्टोर न करें। आप इससे हमेशा साधारण कमरे के तापमान में स्टोर करें।

5 केले को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप इन्हें वैक्स पेपर से ढककर रखें। आप चाहें तो केले के डंठल को प्लास्टिक से बांधकर भी रख सकते हैं। ऐसा करने से केले कला नहीं होंगे और कई दिन तक फ्रेश रहेंगे।