सख्ती: इन राज्यों में जाने से पहले इस खबर को पढ़ लें, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

देश में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को लगातार नौवां दिन रहा जब केसेज बढ़े। कोविड से मौतों की संख्‍या भी तीन दिन 100 से कम रहने के बाद, मंगलवार को 100 के पार चली गई।

देश के कुछ हिस्‍सों में कोविड केसेज में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्‍ली में सतर्कता बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, एमपी और पंजाब से दिल्ली आने वालों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। नया नियम 26 फरवरी यानी शुक्रवार की आधी रात (23.59 बजे) से लागू हो जाएगा और 15 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक लागू रहेगा।

महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, एमपी और पंजाब में दिल्ली आने वालों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) जल्द इस बारे में आदेश जारी कर देगा। इससे जुड़ी फाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी गई है।

इन पांच राज्यों में एक हफ्ते में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। मंगलवार को आए नए केस में 86% इन्हीं राज्यों से थे। सूत्रों के मुताबिक, पांचों राज्यों के नोडल प्रभारियों से कहा जाएगा कि वे अपने यहां से दिल्ली आ रहे यात्रियों की निगेटिव रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले ही चेक करें। तभी टिकट या बोर्डिंग पास इश्यू करें। नया नियम 26 फरवरी यानी शुक्रवार की आधी रात (23.59 बजे) से लागू हो जाएगा और 15 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक लागू रहेगा। होटलों, दिल्ली में बने इन राज्यों के भवनों की जिम्मेदारी होगी कि वे यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट चेक करें।

केंद्र सरकार का कहना है कि केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कोरोना के दो नए स्ट्रेन मिले हैं, लेकिन वायरस के इस बदले रूप का इन राज्यों में केस बढ़ने से कोई नाता नहीं है।

ये भी पढ़े –UPSC सिविल सर्विस परीक्षा: अतिरिक्त मौका देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार