NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
WhatsApp में आने वाला है तगड़ा फीचर, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

वॉट्सएप पिछले कुछ समय से अपने ऐप में कई सारे बदलाव कर रहा है और नए फीचर्स लेकर आता रहता है। बताया जा रहा है कि वॉट्सएप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जिसका यूजर्स को बहुत समय से इंतजार था। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में कि यह कैसे काम करेगा।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉहट्सएप (WhatsApp) एक नया फीचर लाने वाला है जिससे यूजर्स काफी खुश हैं। दरअसल, आने वाले अपडेट्स में वॉट्सएप अपने ग्रुप फीचर में सदस्यों की लिमिट को बढ़ाने वाला है। WABetaInfo के द्वारा शेयर किया गये स्क्रीनशॉट के मुताबिक अब आप किसी भी वॉट्सएप ग्रुप पर कुल मिलाकर 512 मेम्बर्स को जोड़ सकेंगे। आपको बता दें कि अभी आप अपने वॉट्सएप ग्रुप पर कुल 256 मेम्बर्स को ऐड कर सकते हैं। यानी अब वॉहट्सएप ग्रुप पर मेंमबर्स कि संख्या दोगनी हो जाएगी।

आपको ये शनदार फीचर मिलेगा या नहीं तो बारे में हम बताते हैं कि इस फीचर फिलहाल iOS डिवाइस पर देखा गया है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फीचर पहले आईओएस (iOS) यानी आईफोन यूजर्स को मिलने वाला है।. लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड (Android) यूजर्स के लिए भी जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

साथ ही इस फीचर के साथ-साथ आने वाले समय में वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए 2GB के साईज़ तक की फाईल सेंड़ करने का ऑपशन भी देने वाला है। फिलहाल मौजूदा समय में एक साथ केवल 100MB तक की फाइल्स भेज सकते हैं।