जेएनयू में ‘नॉनवेज’ खाने को लेकर भीड़े छात्र

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम छात्रों के एबीवीपी और लेफ्ट संगठनों व जेएनयू स्टूड़ेट्स यूनियन के छात्रों के बीच नॉनवेज खाने को लेकर हिंसक झड़प को लेकर यूनिवर्सिटी अखाड़े में तब्दील हो गई। पता चला है कि इस हिसंक झड़प में एबीवीपी और जेएनयू स्टूड़ेट्स यूनियन व लेफ्ट संगठनों के करीब 16-20 छात्र घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं, ABVP के सदस्यों ने लेफ्ट विंग पर रामनवमी पर पूजा को करने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि आज रामनवमी पर दोपहर 3.30 बजे छात्रों ने पूजा और हवन रखा था। वहीं दूसरे संगठन के छात्रों ने एबीवीपी पर मांस खाने से रोकने का आरोप लगाया था।

दरअसल JNU के कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा और इफ्तार पार्टी एकसाथ होनी थी। इफ्तार पार्टी में नॉनवेज भी रखा गया था। इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ। वहीं एक गुट का कहना था कि पूजन के दिन नॉनवेज को मेन्यू में नहीं रखना चाहिए। इसी बात को लेकर दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए।

झड़प के बाद दोनों ही गुटों के मेंबर्स ने थाने में रातभर प्रदर्शन किया। इस मामले में अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानकारी मिली है कि स्टूडेंट यूनियन जेएनयूएसयू, एसएफआई, डीएसएफ और आइसा को मिली शिकायत पर एबीवीपी से जुड़े अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323/ 341/509/ 506/ 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है एबीवीपी के छात्रों की तरफ से शिकायत भी जल्द दर्ज़ कराई जाएगी। उनकी शिकायत के बाद ही कानूनी कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा।