दिल्ली में नहीं देनी होगी कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को परीक्षाएं – ऐसे मिलेंगे अंक
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बड़ी घोषणा करते हुए स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाई और कहा है कि दिल्ली के कक्षा 3 से 8 तक के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस घोषणा के अंतर्गत दिल्ली के कक्षा 3 से 8 तक के स्टूडेंट को परीक्षाएं नहीं देनी होंगी उसके स्थान पर उन्हें वर्कशीट और असाइनमेंट के बेसिस पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा और मूल्यांकन की अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
इसी के साथ आपको बता दें कि दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन 2020- 21 के लिए असेसमेंट की नई गाइडलाइंस जारी की हैँ।
इन गाइडलाइन के अंतर्गत की परीक्षाएं ना कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाओं की जगह स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
नहीं है डिजिटल सेवाएं
शिक्षा निदेशालय ने यह भी कहा है कि जिन स्टूडेंट्स के पास डिजिटल सेवाएं जैसे इंटरनेट, लैपटॉप,मोबाइल आदि की सुविधाएं नहीं है उनको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट अपने पेरेंट्स के हाथ हार्ड कॉपी के जरिए असाइनमेंट और वर्कशीट जमा कर सकते हैं। यहां भी बच्चों को असाइनमेंट जमा करने के लिए नहीं आना होगा। उनकी जगह उनके माता-पिता सभी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल जाकर असाइनमेंट और वर्कशीट्स जमा करवा सकते हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि जहां दिल्ली सरकार ने क्लास 3 से 8 तक के लिए परीक्षाओं के विषय में खुलकर जानकारी प्रदान कर दी गई है, वही क्लास 9 से 11 के लिए अभी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
आपको बता दें कि इस साल कोरोना क्लासेस जैसे संचालित होनी थी उस प्रकार नहीं हो पाई और पढ़ाई का भी काफी नुकसान हुआ है।
इसलिए सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने परीक्षा की जगह असेसमेंट के जरिए बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है।
यह निर्णय दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूलों पर लागू करने को कहा है और छोटी क्लास को लेकर साफ हो गई है,अब आशा है तो कक्षा 9 और 11 की परीक्षाओं को लेकर भी सरकार नोटिस जारी करें।
Written by Kanchan Goyal