NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नंदीग्राम में सुभेंदु अधिकारी इतनें वोटों से आगे चल रहें है…

पश्चिम बंगाल विधानसभा वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस विधानसभा चुनाव में बंगाल की सबसे चर्चित और हाई- वोल्टेज सीट नंदीग्राम रही, यहां भी मतों की गिनती जारी है। यहां मुकाबला मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के बीच है।

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम में बीजेपी उम्मीदवार 8185 मतों से आगे चल रहे हैं। ममता बनर्जी लगातार दूसरे राउंड की गिनती के बाद पीछे ही चल रही हैं। यह टीएमसी के लिए परेशान करने वाली बात हो सकती है। आपको बता दें कि बीजेपी ने यहां ‘नंदीग्राम-जय श्रीराम’ नारा दिया था। नंदीग्रम सीट पर शुभेंदु अधिकारी करीब 8185 मतों से आगे चल रहे हैं।

बता दें कि आज तक के मुताबिक, 291 सीटों के रुझान सामने आए हैं। इनमें से 191 पर टीएमसी और 96 पर बीजेपी आगे चल रही है। लेफ्ट के खाते में फ़िलहाल 5 सीटें जाती हुई दिख रही है।