“मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा” :सुबोध कांत सहाय

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ‘सत्याग्रह’ के जरिए मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध कर रही है। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय अपने एक बयान को लेकर बुरे फंस गए हैं। कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय सत्याग्रह के दौरान कहते हैं कि “अगर मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा। याद रख लो”। जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए है। इस दौरान उनके साथ मंच पर दिग्गज कांग्रेसी प्रमोद तिवारी और सचिन पायलट भी मौजूद थे।

वहीं उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार इन चीजों को सहमति दे रहा है, कांग्रेस अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करती है, कांग्रेस बताए क्या ये सत्याग्रह है?


ये भी पढ़े- Sidhu Moosewala Murder: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी शूटर्स को किया गिरफ्तार


वहीं इस बयान पर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि कांग्रेस हताश और निराश है, इसलिए उनके नेता ऐसा बयान देते हैं। पीएम मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री नहीं हैं देश के पीएम हैं।

दूसरी तरफ जब मीडिया ने सुबोध कांत सहाय से सवाल किया कि आपने जो कहा, उसपर आपको खेद है? इसपर सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आखिर मैंने गलत क्या कहा है? यही तो कि जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा।