NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से बैलिस्टिक मिसाइल का किया गया सफल परीक्षण

भारत ने परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत से शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण पूर्व निर्धारित रेंज में किया गया और इसने पूरी सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को साधा। गौरतलब है कि आईएनएस अरिहंत भारत की पहली स्वदेश निर्मित परमाणु पनडुब्बी है।

बता दें कि पिछले 13 वर्षों में भारत की तरफ से पहली बार इस न्यूक्लियर सबमरीन से लांच की गई किसी मिसाइल के बारे में जानकारी दी गई है। इससे पहले वर्ष 2009 में लांच की गई इस स्वदेशी पनडुब्बी के बारे में भारत ने हमेशा से खास गोपनीयता बरती है।

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि आइएनएस अरिहंत ने 14 अक्टूबर को पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का सफल प्रक्षेपण किया।

माना जा रहा है कि इस प्रक्षेपण से खासतौर से चीन को भी संदेश दिया गया है। हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना की परमाणु पनडुब्बियों की मौजूदगी बढ़ती जा रही है।

ऐसे में इस परीक्षण से चीन को सख्त संदेश जाएगा। आईएनएस अरिहंत को 26 जुलाई, 2009 में लांच किया गया था। इसके बाद अगस्त 2013 में इसमें परमाणु रिएक्टर को सक्रिय किया गया।