NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुल्तानपुर: बीएड प्रवेश की परीक्षा में 28 केन्द्रों पर 10,950 परीक्षार्थी होंगे शामिल

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को जिले के 28 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 10,950 छात्र-छात्राएं इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

अपर मुख्य सचिव मोनिका एस. गर्ग ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

छह जुलाई को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने सभी पांचो तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसके साथ 28 केन्द्रों पर 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रत्येक केन्द्र पर 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। तीन सचलदल का गठन किया गया। इसमें डीआईओएस, बीएसए और प्राचार्य नोडल शामिल हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा में इस बार भी निगेटिव मार्किंग होगी। 400 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के दो प्रश्नपत्र होंगे। दोनों प्रश्नपत्रों में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, हर प्रश्न दो अंक का होगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर साझा की है।

इसके मुताबिक पहले प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान भाषा से संबंधित 50-50 प्रश्न होंगे। दूसरे प्रश्नपत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता के 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न गलत होने पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा का समय प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा।