डेंगू के खिलाफ सुल्तानपुर विकास संगठन लगातार करवा रहा फ़्री फॉगिंग, हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी – 99 -11-247 -247
उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से डेंगू की समस्या सामने आ रही है। सरकारी अमलों के साथ-साथ निजी संस्थानों के द्वारा लगातार इस लड़ाई में डेंगू को हराने का प्रयास किया जा रहा है। सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा जिला सुल्तानपुर के कई हिस्सों में मुफ्त फॉगिंग किया जा रहा है। अगर कोई अपने इलाके में मुफ्त फॉगिंग करवाना चाहता है तो इसके लिए सुल्तानपुर विकास संगठन ने टोल फ्री नंबर (9911247247) भी जारी किया है। बता दें, अबतक 54 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रों में फोगिंग किया जा चुका है। फोगिंग के लिए आधुनिक छोटे मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे मशीन संकड़ी गलियों में भी आसानी से फोगिंग कर सके।
“इंडिया फर्स्ट फाउंडेशन” के मातृ संगठन “सुल्तानपुर विकास संगठन” के द्वारा लगातार डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान में अहम योगदान निभा रहा है। सोमवार यानी 22 नवंबर को विवेक नगर, पुलिस लाइन्स के कुल 10 किलोमीटर के क्षेत्र में फोगिंग किया गया। इसके अलावा सोमवार को दीवानी, रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर के परिसर में, कोतवाली और जिला स्वास्थ्य केन्द्रों में फॉगिंग किया गया। यह अभियान लगभग 2 घंटों तक चला। वहीं 17 नवंबर को महादेव कॉलोनी सिरवारा रोड में दो किलोमीटर, 18 नवंबर को लाल का पुरवा, राहुल चौराहा में 10 किलोमीटर, 19 नवंबर को ओम नगर, शास्त्री नगर में 10 किलोमीटर, 20 नवंबर को गोला घाट से अमहट, पायगीपुर से बस अड्डा, दीवानी चौराहा, पी डब्लू डी रोड, सिविल लाइंस में 10 किलोमीटर और 21 नवंबर को बढ़ैयावीर, केरौदिया, रेलवे कॉलोनी में 12 किलोमीटर और 23 नवंबर को निराला नगर, 24 नवंबर को करोंदिया देहात तक के सभी क्षेत्र में मुफ्त फोगिंग किया गया। अबतक पिछले 8 दिनों में 60 घंटों से अधिक समय तक फॉगिंग किया गया है।
अब तक निम्न क्षेत्रों में फॉगिंग की जा चुकी है :
दिनांक फॉगिंग किये गए क्षेत्रसमय एवं दूरी (फॉगिंग)
17 नवंबर महादेव कालोनी सिरवारा रोड 2 घंटे, 2 किलोमीटर
18 नवंबर लाला का पुरवा, राहुल चौराहा 8 घंटे, 10 किलोमीटर
19 नवंबर ओम नगर , शास्त्री नगर 8 घंटे, 10 किलोमीटर
20 नवंबर गोला घाट से अमहट, पायगीपुर से बस अड्डा,
दीवानी चौराहा, पी डब्ल्यू डी रोड , सिविल लाइंस 8 घंटे, 10 किलोमीटर
21 नवंबर बढ़ैयावीर, करौदिया, रैलवे कालोनी 10 घंटे, 12 किलोमीटर
22 नवंबर विवेक नगर, पुलिस लाइन्स 8 घंटे, 10 किलोमीटर
23 नवंबर निराला नगर , 4 घंटे, 6 किलोमीटर
24 नवंबर करोंदिया देहात, पयागीपुर, नारायणपुर 7 घंटे, 9 किलोमीटर
बता दें, सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा लगातार डेंगू के खिलाफ अभियान चला रही है। इस संगठन के संस्थापक एसपी सिंह का मानना है कि बिना जनभागीदारी के डेंगू को खत्म नहीं किया जा सकता। इसीलिए संगठन द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके अपने इलाके में फॉगिंग करने का गुज़ारिश कर रहे है। फोगिंग के लिए कोरिया निर्मित सिंगल बैरल थर्मल फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग में भारत सरकार के द्वारा अधिकृत बेयर निर्मित किंगफोग लिक्विड का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान को सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा चलाया जाएगा, जबतक डेंगू खत्म ना हो जाये। गौरतलब है कि इंडिया फर्स्ट फाउंडेशन का उद्देश्य साल 2047 तक भारत को 50 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाना है। साथ ही सामाजिक कार्यो पर भी लगातार यह संगठन काम कर रहा है।