NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
8 घंटो तक सुल्तानपुर विकास संगठन ने चलाया फ्री फॉगिंग अभियान, इस नम्बर पर फ़ोन कर आप भी ले सकते हैं लाभ

उत्तर प्रदेश में डेंगू को खत्म करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। सुल्तानपुर जिले में भी निजी संस्थान “सुल्तानपुर विकास संगठन” ने डेंगू को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के खिलाफ मुफ्त फॉगिंग करवाया जा रहा है। इस फॉगिंग के लिए छोटे और प्रभावी मशीनों को काम पर लगाया गया है। जिससे छोटे सकरी गलियों में भी आराम से फॉगिंग हो सके। गुरुवार को संगठन के द्वारा 11 किलोमीटर के क्षेत्र में तकरीबन 8 घंटो तक मुफ्त फॉगिंग अभियान चलाया गया। बता दें, सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा पिछले 8 दिनों से यह अभियान जिले के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। इसको लेकर सुल्तानपुर विकास संगठन ने टोल फ्री नंबर (9911247247) भी जारी किया है।

इंडिया फर्स्ट फाउंडेशन की मातृ संगठन सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लगातार डेंगू को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 25 नवंबर यानी कि शुक्रवार को 11 किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग 8 घण्टे तक फॉगिंग किया गया। जिन इलाक़ो में फॉगिंग किया गया, उसमें इन इलाक़ो का नाम है- दैनिक जागरण ऑफिस, अमर उजाला ऑफिस, हिंदुस्तान ऑफिस, जनमोर्चा ऑफिस व् आसपास के इलाक़ो में फॉगिंग किया गया।

इसके अलावा गोलाघाट के सभी गलियों सहित दीवानी, विकास भवन, कोतवाली और बस स्टैंड पर भी फ्री फॉगिंग अभियान चलाया गया। वहीं, 24 नवंबर यानी गुरुवार को पायगीपुर चौराहा, नारायणपुर और करोंदिया देहात के सभी इलाक़ों में फॉगिंग किया गया था। जैसे जैसे समय बीत रहा है, बड़े संख्या में लोग संगठन के द्वारा अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवाने की जिज्ञासा जता रहे हैं। इस मुफ्त फॉगिंग की शुरुआत 17 नवंबर से हुई थी। अबतक कुल 75 किलोमीटर के क्षेत्र में सुल्तानपुर विकास संगठन के द्वारा फ्री फॉगिंग किया जा चुका है।

गौरतलब है कि, सुल्तानपुर विकास संगठन के संस्थापक एसपी सिंह के द्वारा लगातार आम लोगों से यह अपील किया जा रहा कि लोग अधिक संख्या में अपने क्षेत्र में फॉगिंग करवाये। उनका मानना है कि हम जनभागीदारी से ही डेंगू को हरा सकते हैं। बता दें, फोगिंग के लिए कोरिया निर्मित सिंगल बैरल थर्मल फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग में भारत सरकार के द्वारा अधिकृत बेयर निर्मित किंगफोग लिक्विड का उपयोग किया जा रहा है।

इन इलाक़ो में अबतक हो चुकी है मुफ्त फॉगिंग:-

17-नवंबर महादेव कालोनी सिरवारा रोड 2 घंटे, 2 किलोमीटर
18 नवंबर लाला का पुरवा, राहुल चौराहा 8 घंटे, 10 किलोमीटर
19 नवंबर ओम नगर , शास्त्री नगर 8 घंटे, 10 किलोमीटर
20 नवंबर गोला घाट से अमहट, पायगीपुर से बस अड्डा,दीवानी चौराहा, पी डब्ल्यू डी रोड , सिविल लाइंस 8 घंटे, 10 किलोमीटर
21 नवंबर बढ़ैयावीर, करौदिया, रैलवे कालोनी 10 घंटे, 12 किलोमीटर
22 नवंबर विवेक नगर, पुलिस लाइन्स 8 घंटे, 10 किलोमीटर
23 नवंबर निराला नगर , 4 घंटे, 6 किलोमीटर
24 नवंबर करोंदिया देहात, पयागीपुर, नारायणपुर 7 घंटे, 9 किलोमीटर
25 नवंबर दैनिक जागरण ऑफिस, अमर उजाला ऑफिस, हिंदुस्तान ऑफिस, जनमोर्चा ऑफिस, गोलाघाट के सभी गलियों में, दीवानी, विकास भवन,
कोतवाली एंड बस स्टैंड 8 घंटे, 11 किलोमीटर