Sultanpur Murder: घर में गला रेतकर मां-बेटी की हत्या
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में दिनदहाड़े मां-बेटी की गला रेतकर हत्या से हड़कंप मच गया।
सनसनीखेज घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी फरार हो गए हैं।
थानाअध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि मां-बेटी की हत्या धारदार हथियार से किए जाने का मामला सामने आया है।
घटना के पीछे की वजह तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
घटना के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया । व्यापारी दुकान बंद कर घर में छुपे हुए हैं।
बाजार में अफरा-तफरी का माहौल भी देखा जा रहा है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।