NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहाड़ों के बीच बैठकर सुनील शेट्टी ने किया लंच, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी अब फिल्मों में भले ही नजर ना आते हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है ।सुनील शेट्टी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं । हालही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहाड़ों के बीच बैठकर लंच का आनंद ले रहे हैं ।

वो कैमरामैन से अपने आस-पास के व्यूज दिखाने का भी इशारा कर रहे हैं। सुनील शेट्टी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वे ग्रे कलर की टी-शर्ट और नीले रंग के पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं । साथ ही उनकी आंखों पर काला चश्मा उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है ।

सुनील शेट्टी ने हैशटैग कर बताया है कि ये उनके प्रकार की जगह है। उनके वीडियो पर प्रशंसक के साथ-साथ सेलेब्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं । एक प्रशंसक ने लिखा है, “जीवन जीने का तरीका कोई आपसे सीखे अन्ना ।कृतज्ञता, देश प्रेम, पारिवारिक व्यक्ति, उम्दा कलाकार, बिजनेसमैन, बड़े दिल वाला और काया प्रतिष्ठित।”

उनके इस वीडियो पर करीब आब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं ।

https://www.instagram.com/p/CTEk8naiFsl/?utm_source=ig_web_copy_link

उनके काम की बात करे तो उन्होंने लगभग 120 से उपर फिल्मों में काम किया है । उन्होंने बॉलीवुड में अपना स्थान एक्शन हीरो के रूप में बनाया।सुनील शेट्टी ने फिल्म बलवान से अपनी करियर की शुरुआत की थी।आज वो एक्टर के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।

सुनील शेट्टी को बलवान, वक्त हमारा है, पहचान, दिलवाले, अंत, मोहरा, गोपी किशन, हम हैं बेमिसाल, सुरक्षा, रघुवीर, गद्दार, टक्कर, एक था राजा, विश्वासघात, कृष्णा, शस्त्र, सपूत, रक्षक, बॉर्डर, पृथ्वी, भाई, आक्रोश, क्रोध, हेराफेरी, रिफयूजी, जंगल, धड़कन, हेरा फेरी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है ।