एक बार फिर से  गदर 2 के लिए तैयार सनी देओल और अमीषा पटेल, शूटिंग शुरू

फिल्म का नाम है वो गदर और इस फिल्म में सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की जोड़ी थी। जिसे दर्शकों को खुब पसंद किया और हाल ही में फैंस को तोहफा मिला था कि फिल्म का दूसरा भाग जल्द ही आने वाला है। यानि की गदर 2 और हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ये साफ हो गया है कि फिल्म पर्दे पर बहुत जल्द ही आने वाली हैं।

दरअसल अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं से दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों का लुक आपको तारा सिंह और सकीना की याद दिलाएगा। जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं उसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों ही अपने पुरानें अंदाज में नजर आ रहे हैं। या यूं कहे हैं कि दोनों तारा सिंह और सकीना के किरदार में फिर से नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्ट जारी किया गया था और फैंस ने उसपर जमकर प्यार लुटाया था और अब इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होगी और पर्दे पर इसे लाया जाएगा।

वायरल हो रही तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि अमीषा पटेल ने ऑरेंज रंग का सूट पहना हुआ है औऱ वहीं सनी ने लाल रंग का कुर्ते पहना हुआ था। साथ में पग भी पहना हुआ था। बता दें कि फिल्म साल 2001 में पर्दे पर आई थी और इसमे बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और इसमें सनी देओल का तारा सिंह और अमीषा पटेल का सकीना का किरदार आज भी लोगों को दिलों पर राज करता है।