घने जंगल में हाथों में बंदूक लेकर घूम रही है सनी लियोनी, वीडियो हो रही वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपने अंदाज़ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है। हालही में सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमे वे घने जंगल में हाथ में बंदूक लेकर दबंग अंदाज़ में नज़र आ रही है।
माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाई गई है। इस वीडियो में सनी लियोनी पीली जैकेट और नीली जीन्स पहनकर हाथ में बंदूक लेकर सामने से आ रही है, तभी उनके पीछे से कुछ लोग आते है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स कहता है कि ये तो बहुत लोग हैं, फिर सनी भी पीछे मुड़कर देखती हैं और कहती हैं अरे ये तो बहुत ज्यादा है।
सनी लियोनी के प्रशंसको को उनका यह वीडियो खूब पसंद आया। इस वीडियो को अब तक एक लाख व्यूज आ गए है। सनी ने इस वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा ‘बेड एफ़’।
https://www.instagram.com/p/CR-1Mt6DMn2/?utm_source=ig_web_copy_link
सनी लियोनी की आने वाली फिल्मों की बात करे तो हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’, ‘रंगीला’ और ‘वीरमादेवी’ में दिखाई देंगी। वो अभी आने वाली फिल्म ‘शीरो’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा सनी लियोनी जल्द ही विक्रम भट्ट की एक्शन वेब सीरीज ‘अनामिका’ में भी नज़र आने वाली हैं।