सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 3 रनो से हराया, जीत के बावजूद हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ी

आईपीएल 2022 का 65 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने मुंबई को 3 रनो से हरा दिया। इस जीत के बाद हैदराबाद भले ही प्लेऑफ की रेस में बरक़रार है। मगर मुंबई ने हैदराबाद की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जी हां, मुंबई को इस मुकाबले में 3 रन से हार मिली, लेकिन हैदराबाद को इसका फायदा ज्यादा नहीं हो सका।

दरअसल, मुंबई स्तिथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उम्मीद थी कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे और मुंबई इंडियंस से बड़ी जीत हासिल करेंगे और प्वाइंट्स टेबल के नेट रन रेट में इज़ाफ़ा करेंगे, मगर ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जहां पर हैदराबाद ने सिर्फ तीन रन से ही जीत हासिल किया। ऐसे में अगर 14 पॉइंट्स पर प्लेऑफ के क्वालीफिकेशन होगी तो हैदराबाद नेट रन रेट की वजह से बाहर हो सकती है।

हैदराबाद की टीम आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में 13 मैचों के बाद 6 जीत के साथ 8वें स्थान पर है। नेट रन रेट की बात करें तो हैदराबाद का रन रेट सिर्फ आरसीबी से बेहतर है, मगर आरसीबी अगर अपना अगला मैच जीत जाती है तो हैदराबाद बाहर हो जाएगी।

इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए 194 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई। ये आईपीएल 2022 में मुंबई की 10वीं हार है।


READ ALSO –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn